*Ats में ये कौन खड़ा है, जो राह रोकने पर तुला है! बगैर रोड के खड़ा किया जा रहा कमर्शियल निर्माण! नक्शा भी नहीं पास! स्थानीयों को शंका–सरकारी जमीन खुर्द-बुर्द करने की चल रही तैयारी!*

*Ats में ये कौन खड़ा है, जो राह रोकने पर तुला है! बगैर रोड के खड़ा किया जा रहा कमर्शियल निर्माण! नक्शा भी नहीं पास! स्थानीयों को शंका–सरकारी जमीन खुर्द-बुर्द करने की चल रही तैयारी!

*

सहस्त्रधारा रोड स्थित ats कॉलोनी में एक व्यक्ति की मनमानी के कारण पूरी कॉलोनी के लोग हैरान परेशान हैं। बताया गया कि यहां पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कमर्शियल भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसका कोई नक्शा भी प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया। हद तो ये की इस निर्माण के लिए कोई रास्ता भी नहीं है। इस मामले में आज ats रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से mdda में एक पत्र देकर उपाध्यक्ष से अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने की मांग की गई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जो निर्माण किया जा रहा है, उसके लिए कोई रास्ता भी नहीं है। बावजूद धड़ल्ले से यह निर्माण किया जा रहा है। शंका जताई गई है कि यह सब कुछ इस जमीन से लगी सरकारी भूमि को कब्जाने के लिए किया जा रहा है। आरोप है कि बगैर नक्शे के बन रहे इस निर्माण की आड़ में सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द कर यहां से सड़क निकालने की तैयारी है। ऐसे में अवैध निर्माण पर तत्काल अंकुश की मांग की गई है।

सम्बंधित खबरें