*कांग्रेस में ‘फुद्दू नेता’ को लेकर वॉयरल पोस्ट से मचा
*-कांग्रेस से जुड़ी महिला नेत्री ने पोस्ट शेयर कर बड़े नेता पर लगाए गंभीर आरोप*
*फुद्दू कांग्रेसी नेता ने नहीं की गणेश गोदियाल की भी कद्र। सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट को लेकर कई तरह की चर्चाएं हुई शुरू*
*-केदारनाथ पद यात्रा के गलत निर्णय को लेकर भी उठाए गए सवाल*
*-बड़े नेता पर महिला शोषण को लेकर भी वायरल पोस्ट में लगाये गए गंभीर आरोप*
देहरादून। कांग्रेस की केदारनाथ पद यात्रा के बीच फुद्दू ( बेवकूफ) नेता को लेकर सोशल मीडिया में वॉयरल पोस्ट से कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस से जुड़ी महिला नेत्री की फेसबुक वॉल से जारी पोस्ट में फुद्दू नेता पर महिला शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं, गलत समय पर अपनी कुर्सी बचाने को पद यात्रा का निर्णय लेने को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। इसमें गढ़वाल के बड़े नेताओं से राय शुमारी को दरकिनार कर अपने राजनीतिक गुरु के साथ निर्णय लेने के भी आरोप हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वॉयरल हो रही है।
राज्य में केदारनाथ पद यात्रा के बीच कांग्रेस के बड़े नेता को लेकर सोशल मीडिया में वॉयरल पोस्ट से हड़कंप मच गया है। पोस्ट में कांग्रेस के शीर्ष नेता को कुर्सी बचाने को लेकर गलत समय पर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से राय शुमारी के बिना यात्रा निकालने के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही गढ़वाल के बड़े नेताओं और खासकर पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल तक को भरोसे में नहीं लिया गया है। यही नहीं पोस्ट जाती करने वाली महिला कांग्रेस से जुड़े नेत्री ने अगस्त्यमुनि में आरोपित नेता को लेकर एक होटल में 6 घण्टे से ज्यादा समय तक रहने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला नेत्री ने नेता पर महिला शोषण जैसे आरोप भी अप्रत्यक्ष रूप से लगाये गए हैं। यही नहीं फुद्दू नेता को लेकर लिखी गई पोस्ट में महिला ने राजाओं की तरह शौक रखने के भी आरोप लगाए गए हैं। बहरहाल सोशल मीडिया में जारी इस पोस्ट से कांग्रेस के भीतर ही हड़कंप मचा है। जबकि कथित फुद्दू नेता पर गलत समय पर पद यात्रा के निर्णय का परिणाम है कि टिहरी से केदारनाथ तक आपदा के लिए भी जिम्मेदार ठहराया गया और लिखा गया कि अब केदार की भूमि से फुद्दू नेता बर्बाद और बदनाम होकर रहेगा। बहरहाल सोशल मीडिया में पोस्ट को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।