
नेहरू कालोनी स्थित चारधाम अस्पताल के निदेशक डा. केपी जोशी ने गरीब मरीजों के लिए नई सुविधा दी है। उन्होंने ओपीडी के पर्चे में लिख दिया है कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों से कम फीस ली जाएगी।
वहीं जो फीस देने में सक्षम नहीं हो उसकी फीस माफ की जाएगी। इसके अलावा जो गरीब मरीज इलाज का पैसा देने में सक्षम नहीं होगा तो उससे फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए डॉक्टर या फिर रिस्पेशन में संपर्क करें। उन्होंने जनता से अपील की है कि डॉक्टर से ही पूछ कर जांच कराएं। खुद जांच नहीं करानी चाहिए। वहीं समय पर इलाज कराएं। वहीं डा. केपी जोशी की बेटी एमडी डा. सुकृति जोशी ने कहा कि कुछ महीने पहले ही अस्पताल में बैठना शुरू किया है। कहा कि मरीजों का इलाज करने में डाक्टर के व्यवहार से मरीज को काफी संतुष्टि मिलती है। में एक डाक्टर हूं, पर मरीज के इलाज में पूरी इंसानियत होनी चाहिए। कारण जब मरीज ओपीडी में बैठता है तो वे अपने शरीर को ठीक करने के लिए डाक्टर पर निर्भर रहता है। लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। फास्ट फूड से दूरी बनानी चाहिए और बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज का इस्तेमाल करना चाहिए।