
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2025 के उपलक्ष में दुग्ध व्यापार समिति देहरादून उत्तराखंड द्वारा एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन देहरादून डॉoआरoकेo सिंह, जिला अभिहित अधिकारी मनीष सयाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम श्री रमेश सिंह तथा दुग्ध व्यापार समिति देहरादून के संरक्षक श्री लालचंद शर्मा सम्मिलित हुए। दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री राम सिंह के द्वारा बताया गया कि समस्त दुग्ध व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा से संबंधित मानकों का पालन करें। दुग्ध के संग के संरक्षक श्री लालचंद शर्मा के द्वारा बताया गया कि खाद्य सुरक्षा विभाग देहरादून के द्वारा दुग्ध पदार्थों में मिलावट रोकने हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है तथा दुग्ध संघ के उपाध्यक्ष श्री हरीश भाटिया के द्वारा बताया गया कि दुग्ध एवं दूध पदार्थ में मिलावट रोकने हेतु जो भी सहायता विभाग को होगी, वह दुग्ध संघ पूर्ण सहयोग करेगा। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम श्री रमेश सिंह के द्वारा बताया गया कि खाद्य सुरक्षा विभाग देहरादून के द्वारा मिलावट रोकने हेतु समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष 2025 में अभी तक खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग देहरादून के द्वारा लगभग 2220 किलो दूषित पनीर तथा 150 किलो दूषित मावा सीज कर नष्ट करवाया गया। जिला अभिहित अधिकारी श्री मनीष सयाना के द्वारा अवगत कराया गया है कि सुरक्षित खाद्य पदार्थों आम नागरिक का अधिकार है, लोगों को अपने खाद्य अधिकार के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है, इस हेतु खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन जनपद देहरादून प्रयासरत है। संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ आरके सिंह के द्वारा बताया गया कि खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा आमजन मानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ हेतु प्रतिबंध है तथा जनपदीय अधिकारियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएगी जिससे कि त्वरित/अधिक कार्रवाई की जा सके। उक्त बैठक में दुग्ध संघ देहरादून के पदाधिकारी तथा विभिन्न डायरियों के स्वामी आदि उपस्थित थे।