केदारनाथ::: कांग्रेस के गढ़े नैरेटिव को जनता ने मिट्टी में मिलाया

केदारनाथ विधानसभा सीट के नतीजे अब सबके सामने हैं। भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की है। हालांकि, इस पूरे चुनाव को कांग्रेस ने शुरू दिन से मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ खड़ा किया। पूरी केदारघाटी में पहले दिन से यह नेरेटिव सेट किया गया कि धामी गढ़वाल विरोधी हैं। इस शिगूफे को पूरी प्रखरता से चलाया गया कि धामी चारधाम यात्रा को कुमाऊं की ओर डाइवर्ट करना चाहते हैं। यही नहीं, दिल्ली में केदार मंदिर के शिलान्यास को लेकर भी पूरी घाटी में यह भ्रम फैलाया गया कि धामी केदार मंदिर को दिल्ली ले जाना चाहते हैं। जबकि ऐसा कुछ जो भूलवश हुआ भी तो तत्काल सरकार ने इस पर एक्शन लेते हुए यह कानून भी राज्य में बना दिया कि देश में कहीं भी चारधामों के नाम से कोई भी मंदिर इत्यादि का निर्माण नहीं कर सकेगा। पूरे चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता घूम-घूमकर यही कहते दिखे कि धामी गढ़वाल और यात्रा विरोधी हैं। हाल में केदारनाथ यात्रा रूट पर आई आपदा के दौरान सरकार द्वारा तत्काल राहत बचाव शुरू करने के बावजूद यही कहा गया कि रेस्क्यू में देरी की गई।
खैर, जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ा और मुख्यमंत्री धामी ने विरोधियों को जवाब देना शुरू किया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। मुख्यमंत्री धामी और उनकी पूरी टीम ने चुनाव के दौरान केदारनाथ विधानसभा सीट का एक भी कोना नहीं छोड़ा जहां वे पहुँचे नहीं। स्यालसौड के अनुसूचित जाति की रैली से जो मोमेंटम धामी ने बनाया वो अंत दिन गुप्तकाशी की रैली तक बना रहा।चुनाव प्रचार के दौरान धामी जहां जहां भी गए उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के आरोपों का उन्हीं की भाषा में तथ्यों के साथ हर बात का जवाब दिया तो मतदाता का माइंड भी बॉक्सिंग डे(मतदान दिवस) के लिए तय हो गया। पूरे चुनाव के दौरान मतदाता खामोश जरूर रहा लेकिन मतदान के दिन किसे समर्थन देना है ये आज पिटारा खुलने के बाद सबके सामने आ गया है। केदारनाथ की इस जीत ने उन तमाम, मुंगेरी लालों को भी धरती दिखा दी जो केदारनाथ के चुनाव को अयोध्या और बद्रीनाथ में भाजपा को मिली हार के बाद से यह कहकर प्रचारित कर रहे थे कि केदारनाथ सीट का चुनाव राज्य की भविष्य की राजनीति को तय करेगा। चुनाव के दौरान पूरी घाटी में मुख्यमंत्री जवाब दो के पर्चे विपक्ष ने लगवाए, अब मुख्यमंत्री की ओर से जनता ने विपक्ष को जवाब दे दिया है।

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *