उचित दाम पर दवाएँ खरीदने को लेकर फैलाई जागरूकता
देहरादून। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई ने स्व० नरेन्द्र सिंह भण्डारी स्मारक जिला चिकित्सालय गोपेश्वर चमोली में फार्मा सही दाम एप के माध्यम से दवाओं की सही कीमतों के बारे में जानकारी दी।
श्री ताजबर सिंह औषाधी नियंत्रक एवं अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधी प्रशासन देहरादून के निर्देशन
में डॉ० मीनाक्षी भट्ट एवं फील्ड इन्वेस्टिगेटर अंकिता डण्डरियाल कोठारी ने सुदूरवर्ती क्षेत्र में सही दाम एप द्वारा उत्तराखण्ड के जन सामान्य को फार्मा से सम्बन्धित जानकारी देते हुए एप के उपयोग करने के तरीके, अत्याधिक कीमत एवं गैर उपलब्धता के विषय में पूर्ण जानकारी दी
गयी, इसके साथ ही हॉस्पिटल के सीएमएस, चिकित्सकों को भी एप के विषय में जानकारी दी गयी तथा एप को इन्स्टोल भी करवाया गया।
मूल्य निगरानी एवं संसाधन इकाई ने चमोली जनपद के विभिन्न स्थानों पर जाकर दवाओं की अत्याधिक कीमत की जाँच भी की।