देहरादून।10 मई अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर देहरादून में शुक्रवार को मारुति की नयी स्विफ्ट कार लॉंच हो गई,नगर निगम के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा एव वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली एव एसबीआई एजीएम नामित सिद्धू एव बिजनेस हेड श्री गौरव अरोरा ने सयुक्त रूप से रिबन काट कर डीडी मोटर्स, राजपुर रोड में नयी कार को लॉंच किया! इस ४th जेनरेशन मारुति स्विफ्ट में नए फीचर्स Z सीरीज इंजन, 25.75 kmpl माइलेस (AMT वेरिएंट), 24 kmpl माइलेज (MT वेरिएंट) इसके अलावा हिल होल्ड अस्स्टिस, स्टाइलिंग ग्लॉसी फ्रंट ग्रिल, रियस एसी वेंट्स पैसेंजर्स, स्मार्ट प्ले प्रोप्लस इन्फोटेनमेंट सिस्ट, वायरसलेस चार्जर्स , 4.2 इंच मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, वाइड एंगल रियर व्यू जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. मारुति ने अपनी नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है. इस लॉन्च में जीएम सेल्स अंकित गोयल और जीएम ट्रू वैल्यू निखिल राजवंशी मौजूद रहें.
सम्बंधित खबरें

कैंची धाम की यात्रा कुमाऊं मंडल के लिए बनी बड़ा सिरदर्द, न कारोबार और न ही स्वरोजगार का लाभ, उल्टा अल्मोड़ा, बागेश्वर तक का पर्यटन प्रभावित, खीरा, नींबू पानी, आलू छोले तक सिमटा कारोबार, दस मिनट की सल्फी के चक्कर में असल पर्यटक झेल रहे चार से पांच घंटे का जाम, दूसरी ओर चार धाम समेत कार्तिकेय स्वामी, उत्तरकाशी जगन्नाथ मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, अरबों में पहुंचा कारोबार
June 22, 2025

उत्तराखंड: भ्रष्टाचार पर धामी सरकार की सख्त कार्यवाही, विजिलेंस टीम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा
May 24, 2025

जीरो टॉलरेंस के तहत धामी सरकार का भ्रष्टाचार पर एक बार फिर से कड़ा प्रहार, 10 हजार की रिश्वत लेते पेशकार गिरफ्तार
May 19, 2025

दून में भूमाफिया की हिमाकत, नगर निगम रिकॉर्ड में हेराफेरी की थी तैयारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
May 12, 2025

भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही हितधारकों के लिए एक एकल-बिंदु ऐप लॉन्च करेगा; मौजूदा 40 से अधिक आईटी ऐप्स को इस उन्नत यूआई/ यूएक्स वाले ऐप में शामिल किया जाएगा
May 6, 2025