- धामी सरकार का तीन साल का कार्यकाल रहा बेमिसाल- अशोक वर्मा
सीएम धामी ने उत्तराखंड को देश भर में दिलाई पहचान
उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने धामी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया। कहा कि इन तीन सालों में न सिर्फ उत्तराखंड में विकास की मजबूत नींव रखी गई, बल्कि विकसित उत्तराखंड बनाने को लेकर ठोस काम हुए। सरकार के तीन साल के कार्यकाल में किए गए कामों से उत्तराखंड को देश भर में एक नई पहचान मिली। खासतौर पर कॉमन सिविल कोड के जरिए उत्तराखंड ने पूरे देश को राह दिखाने का काम किया। जबरन धर्मांतरण पर रोक लगा कर सख्त संदेश दिया। साफ किया कि देवभूमि की शांति को किसी को भी भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। दंगारोधी कानून बनाया गया। लैंड जेहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। हजारों एकड़ में सरकारी संपत्ति पर हुए अवैध कब्जों को हटाया गया। महिलाओं का सम्मान सुनिश्चित करते हुए उन्हें नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। आंदोलनकारियों को को भी नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया। इन्वेस्टर समिट के जरिए उभरते उत्तराखंड का संदेश पूरे देश, विदेश में दिया गया। 3.56 लाख करोड़ के 1779 एमओयू में से 71 हजार करोड़ के एमओयू धरातल पर भी उतारे गए। सख्त नकल कानून बना कर युवाओं को पारदर्शी भर्ती सिस्टम दिया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि 3 वर्ष का शानदार कार्यकाल, बेहतरीन मुख्यमंत्री इस प्रदेश को मिला है।