खत्म हुआ त्रिवेंद्र का बनबास, हरिद्वार से बनाए गए प्रत्याशी, बलूनी को पौड़ी से मिला टिकट

खत्म हुआ त्रिवेंद्र का बनबास, हरिद्वार से बनाए गए प्रत्याशी, बलूनी को पौड़ी से मिला टिकट

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बनबास आखिरकार भाजपा ने खत्म कर दिया है। अपने सीएम कार्यकाल के चौथे साल पूरा करने की दहलीज पर उन्हें पद से हटा दिया गया था। इसके बाद से त्रिवेंद्र भाजपा में मानो sideline थे लेकिन अब उन्हें भाजपा ने हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। निशंक का यहां से टिकट काटा गया है तो अनिल बलूनी को पौड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। तीरथ का भी टिकट काट दिया गया है।

सम्बंधित खबरें