डॉ केपी जोशी व अन्य चिकित्सकों के भगीरथ प्रयास, दुर्गम आराकोट में लगाये स्वास्थ्य शिविर में पहुँचे हजारों लोग, अब राज्य सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट

डॉ केपी जोशी व अन्य चिकित्सकों के भगीरथ प्रयास, दुर्गम आराकोट में लगाये स्वास्थ्य शिविर में पहुँचे हजारों लोग, अब राज्य सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट

देहरादून के चारधाम के अस्पताल के संचालक डॉ केपी जोशी के प्रयास अब सार्थक रूप लेने लगे हैं। बात उत्तराखंड के लोक कलाकारों के उत्थान के लिए डॉ जोशी द्वारा किए जा प्रयासों की हो या दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने की, इन दोनों मोर्चों पर सरोकारी चिकित्सक लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

डॉ केपी जोशी की ओर से इस बार देहरादून के तमाम अन्य नामी चिकित्सकों के साथ मिलकर वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 4 व 5 मई को आयोजित कैम्प में हजारों लोग पहुँचे। लगभग 1200 मरीज़ दूरस्त दुर्गम स्थानों अराकोट मोरी लिवाड़ी फ़िताड़ी साकरी तालुक़ा से आये थे। ब्लड सुगर ईसीजी की सुविधा महिला डॉक्टर, फिजिशियन,कार्डियोलॉजिस्ट स्किन, आँख, हड्डी सर्जन पैथोलॉजिस्ट उपलब्ध रहे। डॉ जोशी ने बताया कि उक्त रिपोर्ट वहाँ की अन्य समस्या सहित राज्य सरकार को बेहतर प्रोग्रामिंग के लिए प्रेसित की जाएगी। शिविर में हेल्थ वर्कर पत्रकार समाज सेवी लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

सम्बंधित खबरें