देहरादून में ड्रग डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, दो फर्मों के क्रय विक्रय पर रोक, खुद fda के अपर आयुक्त भी मैदान में उतरे

आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को, आयुक्त, फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तराखंड, देहरादून के निर्देशों एवं अपर आयुक्त की उपस्थिति एवं नेतृत्व में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन देहरादून के अधिकारियों की टीम द्वारा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत डोईवाला एवं ऋषिकेष क्षेत्रांतर्गत स्थित खाद्य एवं औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही जिस दौरान कुल १५ फ़र्मो का निरीक्षण किया गया जिस दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर २ औषधि प्रतिष्ठानों को मौके पर बंद किया गया जिसमे से एक फर्म का विक्रय लाइसेंस निरस्त किए जाने की मौक़े पर औषधि निरीक्षक देहरादून के द्वारा संस्तुति की गई अधिकांश औषधि प्रतिष्ठान

को मौके पर कड़ी चेतावनी देते हुए उनको निर्गत औषधि विक्रय लाइसेंस की शर्तों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किए जाने हेतु शख्त निर्देश दिये गए यदि कोई भी औषधि विक्रय फर्म नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी
छापेमारी विभागीय टीम में उपायुक्त खाद्य गढ़वाल मंडल श्री गणेश कंडवाल, सहायक औषधि नियंत्रक श्री सुधीर कुमार,औषधि निरीक्षक देहरादून श्री मानेंद्र सिंह राणा , विनोद जगुड़ी , निधि रतूड़ी , अभिहित अधिकारी मनीष सयाना आदि मौजूद रहे ।

⛔ जिन फर्मों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई और स्पष्टीकरण तलब करते हुए मोके पर बंद किया गया उनका विवरण निमलिखित है
1. माही मेडिकोज़, दुर्गा चौक, जॉलीग्रांट, देहरादून- पायी गई कमिया जैसे की फार्मासिस्ट मोके पर उपस्थित नहीं था, औषधि भंडारण की स्थिति अच्छी नहीं थी, सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं पाया जाना के फलस्वरूप मौके पर बन्द किया गया ।
2. पनवार मेडिकोज, वीर भद्र रोड, निकट एम्स ऋषिकेश ,देहरादून – पायी गई कमिया जैसे की फार्मासिस्ट मोके पर उपस्थित नहीं था, औषधि भंडारण की स्थिति अच्छी नहीं थी एवं फर्म का क्षेत्रफल औषधि नियमावली के प्रावधानों के अनुरूप नहीं पाए जाने के फलस्वरूप फर्म को मौके पर बंद करते हुए लाइसेंस निरस्त किए जाने हेतु संस्तुति की गई । उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में विभाग द्वारा उक्त अभियान को जन हित में आगे भी जारी रहेगा ।

सम्बंधित खबरें