उत्तराखंड प्राइस मोनिटरिंग एन्ड रिसोर्स यूनिट की हेड ने एप पर शिकायत से लेकर अन्य करवाई से कराया अवगत
देहरादून। एफडीए भवन में उत्तराखंड प्राइस मोनिटरिंग एन्ड रिसोर्स यूनिट की हेड डॉ मीनाक्षी भट्ट ने एफडीए के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को फार्मा सही दाम एप्प डाऊनलोड कराई और उन्हें इसमें किस तरह से इसमें शिकायत कैसे दर्ज कराई जा सकती है, इस बारे में अवगत कराया। साथ ही यह भी बताया कि दवा का ज्यादा मूल्य पता चलने पर कैसे शिकायत की जा सकती है और उस पर nppa द्वारा क्या कार्रवाई की जा सकती है उस बारे में भी अवगत कराया। इसके अलावा शंकाओं को भी दूर किया कि इम्प्लांट, सर्जिकल आइटम के बारे में मूल्य आदि के बारे में भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।