आखिरकार हिलने लगे मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के पहिये, शहर भर में लिए गए 18 सैंपल, प्राथमिक जॉच में ये आए नतीजे…
देहरादून में सालभर के इंतजार के बाद ही सही fda मुख्यालय में खड़े मोबाइल food टेस्टिंग वाहनों के पहिये हिलने लगे हैं। आज देहरादून नगर निगम क्षेत्र के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह ने इस मोबाइल लैब के जरिये शहर में अलग अलग स्थानों से कुल 18 नमूने लिए। प्राथमिक जॉच में यह सभी नतीजे टेस्ट में खरे पाए गए। इसके अलावा दूध व मावा के दो सैम्पल लेकर जॉच के लिए रुद्रपुर लैब को भेजे गए।
निजी लैब को भी भेजे जा रहे सैंपल
विभाग के द्वारा हरिद्वार स्थित एक निजी लैब को भी सैंपल जॉच के लिए भेजे जा रहे हैं। पहले यह सैम्पल केवल रुद्रपुर भेजे जाते थे।