खाद्य सुरक्षा आयुक्त, डॉ० आर० राजेश कुमार के निर्देशों के क्रम में अपर आयुक्त ताजबर सिंह के मार्गदर्शन में उपायुक्त गढ़वाल मण्डल श्री आर०एस० रावत के नेतृत्व में आज भी गत दिवस की भाँति नगर निगम देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के समय मौके पर उपलबध घी के नमूनों को संग्रहित करते हुये जॉच हेतु राजकीय खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशााला रूदपुर को प्रेषित किया जा रहा है।
उक्त अभियान के तहत 07 विभिन्न पैक्ड ब्रान्ड तथा खुले घी के नमूनें जोगीवाला, शास्त्रीनगर, गढ़ी कैन्ट के बाजार एवं अन्य क्षेत्रों से एकत्रित किये गये। अभियान में जनपद के अभिहित अधिकारी श्री मनीष सयाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह, श्री सन्तोष कुमार सिंह उपस्थित रहे। अभिहित अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न खाद्य कारोबारकर्ताओं को इस सम्बन्ध में मौके पर ही निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के नियमों की जानकारी एवं अधिनियम का प्रचार-प्रसार भी किया गया।
उक्त अभियान आगामी दिवसों में भी सुचारू रूप से यथावत् जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में क्रियान्वित होता रहेगा।