Fda अपर आयुक्त ने दिए दवाओं की सैंपलिंग के निर्देश, गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के adc के नेतृत्व में टीमें गठित

Fda  ने दिए दवाओं की सैंपलिंग के निर्देश, गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के adc के नेतृत्व में टीमें गठित

Fda के  अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में दवाओं की सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उनके द्वारा दोनों adc के नेतृत्व में दो टीमो का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग के साथ ही जिन प्रतिष्ठानों में बिक्री की जा रही है उनकी भी जांच की जाए।

सम्बंधित खबरें