पलटन बाजार में 22 जनवरी को मनाया जायेगा भव्य समारोह , लाईटों से सजाया गया पूरा पलटन बाजार

*पलटन बाजार में 22 जनवरी को मनाया जायेगा भव्य समारोह , लाईटों से सजाया गया पूरा पलटन बाजार ।*

Dehradun. आगामी 22 जनवरी2024 दिन सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें दूनउद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं पलटन बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार संतोख सिंह नागपाल जी(पूर्व पार्षद)नगर निगम द्वारा बताया गया कि आगामी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर हम सब व्यापारी भाइयों ने व नगर वासियों ने मिलकर भव्य रूप से मानना है जिसमे सब लोगों ने संकल्प लिया। इसके साथ ही प्रधान संतोख सिंह नागपाल द्वारा बताया गया कि 22 जनवरी को दिन सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड की प्रसिद्ध पीठ मां कालिकामाता मंदिर मार्ग स्थित गोपीनाथ मंदिर से भव्य रूप से राम बारात निकलेगी जो कालिका मंदिर में से मोती बाजार ,फ्रूटमार्केट, पंचायती मंदिर,घंटाघर से पलटन बाजार होते हुए हनुमान चौक से मोती बाजार वापस आते हुए कालिका माता मंदिर स्थित गोपीनाथ मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगी जिसमें ढोल नगाड़े बैंड बजे द्वारा भव्यआयोजन किया जाएगा इसके अंतर्गत समस्त पलटन बाजार बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया है समस्त पलटन बाजार एवं घंटाघर के आसपास क्षेत्र में लाइट लगाई गई हैं एवं जगह-जगह भंडारे के पंडाल लगाए जा रहे हैं एवं एक भव्य राम दरबार का झांकी फ्रूट मार्केट स्थित स्थान पर बनाई जाएगी जो कि अपने आप में देखने लायक होगी व्यापार मंडल पलटन बाजार के अध्यक्ष संतोख सिंह नागपाल द्वारा समस्त जनमानस से अपील की गई कि वह आगामी 22 जनवरी 2024 को इस आयोजन को भव्य रूप देने में सहयोग करें एवं इस पर्व को दीपावली के रूप में अपने घरों एवं व्यापारिक पृष्ठानों में खूब बढ़-चढ़कर मनाये व्यापार मंडल की ओर से संतोख सिंह नागपाल,विजय कोहली, सुनील मेसोंन ,तेज प्रकाश ( कालू भगत )जी ,आशुतोष कोचर, रोमी सूद ,महेश गुप्ता , संजीव विज, संजय आनंद प्रतीक मैनी, गौरव विज, संजय मल्होत्रा व काफी संख्या में व्यापारी भाई एकत्रित हुए।

सम्बंधित खबरें