यमुना वैली के मोरी व आराकोट ग्राम सभाओं में आगामी 4 व 5 मई को चारधाम अस्पताल की ओर से होगा निशुल्क हेल्थ कैम्प

 

यमुना वैली के मोरी व आराकोट ग्राम सभाओं में आगामी 4 व 5 मई को होगा निशुल्क हेल्थ कैम्प

चारधाम अस्पताल देहरादून की ओर से उत्तराखण्ड के दुर्गम गांव में निशुल्क स्पेशलिस्ट हेल्थ कैम्प लगाने की मुहिम इस बार यमुना घाटी पहुँच गयी है। अस्पताल के निदेशक डॉ केपी जोशी ने बताया कि हम उत्तरकाशी ज़िले के यमुना घाटी के हर की दून क्षेत्र की दो बड़ी ग्राम सभाओं में आगामी ४ वा ५ मई को कैंप लगाने जा रहे है। ये अति दुर्गम क्षेत्र हैं व स्वास्थ सुभिधाएँ सीमित हैं।
कैम्प में कॉमन बीमारियों के स्पेशलिस्ट मौजूद होंगे। साथ ही appliances भी बिकलांग लोगो को ज़रूरत के अनुसार दिये जाएँगे। ग़रीबों को जो अनुपलब्ध सुविधाएं होंगी उसे देहरादून में लाकर व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आगे बेहतर त्वरित हेल्थ फैसिलिटी की सरकारी तंत्र के साथ मिलकर काम किया जायेगा। ४ मई सरकारी अस्पताल मोरी वा ५ मई को अराकोट में शिविर लगेगा।

सम्बंधित खबरें