युवा नशे से दूर रहे राष्ट्र की प्रगति में आगे बढ़े- वर्मा

 

*युवा नशे से दूर रहे राष्ट्र की प्रगति में आगे बढ़े- वर्मा*

एमेच्योर पावर लिफ्टिंग द्वारा आयोजित उत्तर भारत फेडरेशन कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 13 और 14 जुलाई को आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौंक देहरादून में होने प्रारम्भ किया । जिसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब से 200 प्रतिभागी शामिल रहे। हरियाणा, जम्मू, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात अपनी ताकत दिखाने जा रहे हैं और अक्टूबर में होने जा रही पुर्तगाल यूरोप में होने वाली आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम के चयन का मौका मिलेगा ।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि अशोक वर्मा ,पूर्व अध्यक्ष ओबीसी आयोग रहे तथा अतिथि डॉ आचार्य सुशांत राज अध्यक्ष एनपीसी उत्तराखंड, शिवा वर्मा अधिवक्ता रहे । इस मौके पर वर्मा ने अन्य राज्यों से आए हुए सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की और युवाओं को बुरी आदतों और नशे से दूर रहने के लिए अपील की ताकि बेहतर भविष्य के लिए एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। वर्मा ने इस मौके पर चैंपियनशिप के आयोजक सचिव अर्जुन गुलाटी को भी बधाई दी जो स्वयं कई बार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *