Drug डिपार्टमेंट का हरिद्वार-ऋषिकेश में बड़ा एक्शन, कई दुकानों के क्रय-विक्रय पर रोक

दिनांक 7 अगस्त 2025 को, आयुक्त महोदय, फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तराखंड, देहरादून के निर्देशों एवं अपर आयुक्त महोदय द्वारा गठित Q R T ( quick response team ) टीम द्वारा देहरादून जनपद के ऋषिकेश क्षेत्र एवं हरिद्वार में प्राप्त निर्देशों के क्रम में औषधि विक्रेता फर्मों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कुल 9 औषधि विक्रेता फर्मों का निरीक्षण किया गया। गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर ज्वालापुर एवं कनखल आदि क्षेत्रांतर्गत स्थित 4 जन औषधि केंदों एवं एक अन्य औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों के क्रय विक्रय पर रोक लगाते हुए उनको निर्गत लाइसेंसों को टीम द्वारा निरस्त करने की संस्तुति की गई । साथ ही ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत नेपाली फार्म एवं आसपास स्थित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों में अनियमितताएं पाए जाने पर 2 फर्मों में औषधियों के क्रय विक्रय पर रोक लगाने का आदेश देते हुए मौके पर बं

द कराया गया एवं पाई गई कमियों के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण तलब किया गया । टीम में डॉक्टर सुधीर कुमार सहायक औषधि नियंत्रक , श्रीमति अनिता भारती वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, श्री मानेंद्र सिंह राणा , औषधि निरीक्षक श्री विनोद जगुड़ी, श्री हरीश सिंह, श्रीमति निधि रतूड़ी काला, सुश्री मेघा सम्मिलित थे।

सम्बंधित खबरें